यूपी के बहराइच में बीते दिनों हुई हिंसा और राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या के मामले में यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। गुरुवार को हिंसा और हत्या के 5 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उसके तीन बेटे भी शामिल हैं। यूपी पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए हैं। अब तक इस मामले में 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यूपी पुलिस द्वारा बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
एनकाउंटर डराने के लिए- अखिलेश
बहराइच में हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के एनकाउंट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच की घटना एक प्रशासनिक विफलता थी। अखिलेश ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। अखिलेश ने कहा कि अगर एनकाउंटर से प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार होता तो यूपी अधिकांश राज्यों से कहीं आगे होता। अखिलेश यादव ने कहा है कि एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर डराने के लिए है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बहराइच में जुलूस के लिए अनुमति ली गई थी, तो इसे शांतिपूर्ण ढंग से क्यों नहीं निकाला गया? अखिलेश ने कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े होंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें न्याय मिले। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है। यह घटना यूं ही नहीं घटी है, यह योजनाबद्ध थी।