बीकानेर: बीकानेर में आज आबकारी कार्यालय के आगे वाइन कारोबारियों का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ पिछले कई दिनों से विभिन्न मांगों को विभाग से पत्राचार कर रहे कारोबारी आज सड़को उतर आए और आबकारी विभाग की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया आज कारोबारियों ने शहर में ढोल की थाप पर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया ।
वाइन एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से अपराध बढ़ रहा है ऐसे में दुकान का समय 11 बजे तक किया जाए वही इसके अलावा विभाग द्वारा बिना किसी तैयारी के बनाए गए सॉफ्टवेयर से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी की साथ अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
बीकानेर वाइन एसोसिएशन पदाधिकारी मोनित सिंगल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी कई मांगे है जैसे माह की 10 तारीख को गारंटी बकाया रहने पर विभाग द्वारा 1.5 गुना पेनल्टी का प्रावधान है जो की आबकारी की मद्द संयम निति प्रस्तावना के खिलाफ है अतिरिक्त 50 प्रतिशत की पेनल्टी को खत्म किया जाये वही बिना किसी तयारी के शुरू हुए सॉफ्टवेयर की वजह से बीकानेर के शराब व्यापारियों को 8 दिन तक देशी और अंग्रेजी शराब का निर्गम पूर्णतया बंद था हमारी मांग है की समस्त जिले की 8 दिन की गारंटी को माफ़ किया जाये अन्यथा इस के खिलाफ कोर्ट में रिट लगायी जाएगी दुकानों के खुलने की समय सीमा को रात्रि 11 बजे तक किया जाये जिससे जिले में हो रही अवैध बिक्री और पुलिस प्रशासन के मनमानी पूर्वक रवैये पर लगाम लगाई जा सके , पुलिस विभाग का हस्तक्षेप शराब की दुकानों पर पूरी तरह से बंद किया जाये डिपो में लेबर की कमी के वजह पिछले 3 वर्षो से ठेकेदारों को प्रयाप्त माल नहीं मिल पा रहा है RSGSM डिपो में GSM बनाने की क्षमता ही दैनिक आवशयकता से कम है जिस वजह से माल की आपूर्ति सभी को सम्मान रूप से नहीं हो पा रही इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाये,कमीशन को बढाकर 25 प्रतिशत किया जाये ।