मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में आज बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 25 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इसके अलावा लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे के नाम का ऐलान किया है। जारी लिस्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है।

