हरियाणा के रोहतक में लापरवाही से पटाखे जलाने के कारण आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। खास बात यह है कि जो लोग घायल हुए हैं उनका पटाखों से कोई वास्ता भी नहीं था। ये लोग ऑटो से छठी मां की पूजा के लिए जा रहे थे। रास्ते में ही एक रॉकेट इनके ऑटो में आकर गिरा और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में आठ लोग घायल हो गए। यह रॉकेट किसने जलाया था। रॉकेट गलती से ऑटो के अंदर आ गया या जानबूझकर ऑटो की तरफ छोड़ा गया था। इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना रोहतक की है, यहां एक चलते ऑटो में धमाका हो गया। जिससे ऑटो में बैठी 8 सवारियां झुलस गई। दरअसल, नहर पर छठ घाट के पास जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो में बाहर से एक रॉकेट आकर घुस गया। उसी ऑटो में गंधक पोटाश रखा हुआ था। इसके कारण ऑटो में धमाका हुआ और उसमें बैठे आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए।
धमाके के बाद राहगीरों ने लोगों को पीजीआई भेजा। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घायलों के परिवार से नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाइपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट पूजा की तरफ जा रहे थे। लेकिन दिल्ली बाइपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से ही एक रॉकेट सीधा ऑटो में आ गिरा। उसी जगह पर एक थैली के अंदर गंधक पोटाश रखा हुआ था। जिसके कारण उसमें एक दम से धमाका हो गया।