दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इस योजना के तहत मंगलवार (31 दिसंबर) से ही आवेदन किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी की तीसरी बड़ी योजना है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं।
महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से ऊपर की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, 2025 में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। केजरीवाल ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।

महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल इससे पहले दिल्ली के लोगों के लिए महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, महिला सम्मान योजना विवादों में फंस गई है। दिल्ली के अफसरों ने अखबार में विज्ञापन जारी कर बताया था कि सरकार ने ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि ऐसी किसी योजना के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। हालांकि, आम आदमी पार्टी का दावा है कि यह योजना शुरू हो चुकी है और पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।