प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने खुद सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”

डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके रिश्ते बेहद मजबूत थे। वह अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर भी आए थे। वहीं, पीएम मोदी भी अमेरिका पहुंचे थे और शानदार अंदाज में उनका स्वागत हुआ था। इस बार भी दोनो नेताओं के संबंध और मजबूत होने की उम्मीद लगाई जा रही है।