जयपुर: राजस्थान के जयपुर में शनिवार शाम को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, बाबू लाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, जोराराम कुमावत और गजेंद्र खींवसर समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे. कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी.
डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड और बच्चों पर प्रेशर को सीएम भजनलाल ने गंभीरता से लिया और आज कैबिनेट में कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल को मंजूरी दी गई. 50 या 50 से अधिक स्टूडेंट वाले कोचिंग सेंटर को रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया है.
नियमों की पालना नहीं होने पर पहले दो लाख पेनाल्टी और फिर दोबारा पांच लाख की पेनाल्टी का प्रावधान है. इसके बाद कोचिंग सेंटर की मान्यता ख़त्म की जा सकती है.