जयपुर। राजस्थान में इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर एक विशेष पहल देखने को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री और पूर्व ओलंपियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का सम्मान पूर्व सैनिकों को दिया जाए।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा कि “राजस्थान की मिट्टी वीरों की धरती रही है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में हमारे सैनिकों ने अद्भुत पराक्रम दिखाया है। यदि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में झंडा फहराने का अवसर पूर्व सैनिकों को दिया जाए, तो यह उनके पराक्रम को नमन करने का एक प्रेरणादायक कदम होगा।”
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी हाल ही में इस दिशा में पहल करते हुए राज्य के स्कूलों में पूर्व सैनिकों को झंडा फहराने की अनुमति दी है। राजस्थान में भी यह कदम नई पीढ़ी को देशभक्ति और सैन्य पराक्रम से जोड़ने का माध्यम बनेगा।
राठौड़ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि “प्रदेश के हर स्कूल में यह परंपरा शुरू की जाए, जिससे न केवल पूर्व सैनिकों का सम्मान हो, बल्कि छात्र-छात्राओं को भी देश की रक्षा में लगे वीरों के त्याग और बलिदान की प्रेरणा मिले।”
ऑपरेशन सिंदूर में दिखा सैनिकों का पराक्रम
राठौड़ ने अपने पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने इस अभियान में अद्भुत साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया है। स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर उनके पराक्रम को स्मरण करना और उन्हें झंडावंदन का अवसर देना, वीरभूमि राजस्थान की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।