अमेरिका का हवाई राज्य एक शक्तिशाली तूफान की चपेट में आ सकता है। श्रेणी 4 के तूफान ‘किको’ (Kiko) के करीब आने पर प्रशासन ने आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) के अनुसार, शनिवार सुबह यह तूफान होनोलूलू से लगभग 1,205 मील पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था और 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चला रहा था।
अनुमान है कि यह रविवार तक बिग आइलैंड और माउई के करीब पहुंच जाएगा, जबकि सोमवार रात और सप्ताह के मध्य तक पूर्वी हवाई द्वीप समूह पर इसका असर सबसे ज्यादा हो सकता है।
कार्यवाहक गवर्नर सिल्विया ल्यूक ने लोगों से सतर्क रहने, अपडेट्स पर नज़र रखने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन राहत संसाधनों और आपात सेवाओं को सक्रिय करने के लिए तैयार है।
मौसम विभाग का कहना है कि हवाई के आसपास का ठंडा पानी तूफान को कमजोर कर सकता है और लैंडफॉल से पहले यह श्रेणी 2 या 1 का तूफान बन सकता है। इसके उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने की भी संभावना है।
हवाई आपदा प्रबंधन एजेंसी (EMA) के मुताबिक, अगर तूफान अपनी शक्ति बरकरार रखता है तो यह तीन दशकों में पहली बार राज्य को बड़े तूफान की मार झेलनी पड़ सकती है। इससे पहले 1992 में आए ‘इनिकी’ तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।