छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली और मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। दीपावली और छठ का पर्व मनाने के लिए हजारों लोग अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के बावजूद हालात संभालना रेलवे के लिए मुश्किल हो गया है।
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण फुट ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म तक लोगों की कतारें लगी हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त फोर्स और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है, फिर भी यात्रियों का सैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसी तरह मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी बिहार जाने वाले यात्रियों का सैलाब देखने को मिल रहा है। स्टेशन के अंदर और बाहर दोनों जगह अफरा-तफरी का माहौल है। बिहार की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है।
इसी बीच रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुंबई से रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से नाशिक रोड के पास तीन यात्री गिर गए, जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, मगर छठ और चुनाव के उत्साह के बीच यह इंतजाम भी यात्रियों की भारी भीड़ के आगे नाकाफी साबित हो रहे हैं।