नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में आयोजित एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री डेवलपमेंट के कार्यक्रम में अपने बेबाक अंदाज में कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन काम करने वालों की कमी बड़ी चुनौती बन गई है। गडकरी ने कहा, “मैं काम करता हूं, मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मेरे पास 15 लाख करोड़ रुपये पड़े हैं, पर खर्चा नहीं कर पा रहा हूं। काम करने वालों की कमी है। पैसा मार्केट में है, लोग निवेश करने को तैयार हैं, लेकिन काम शुरू ही नहीं हो रहा।”
गडकरी ने आगे कहा कि जिस दिन काम की शुरुआत होगी, उसी दिन से नए अवसर खुलने लगेंगे। उन्होंने कहा, “जब आप काम शुरू करेंगे तो इतने लोग आएंगे, इतनी नौकरियां बनेंगी कि आपको खुद भरोसा नहीं होगा। देश में अपार संभावनाएं हैं।”
कार्यक्रम में गडकरी ने आने वाले पांच साल में विदर्भ क्षेत्र में पांच लाख नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर प्रयास करें, तो विदर्भ भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने नागपुर को स्मार्ट सिटी बनाने और एंप्लॉयमेंट ग्रोथ पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब मिहान प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तब विरोध हुआ था, लेकिन अब तक एक लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। गडकरी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि आने वाले सालों में नागपुर और विदर्भ, दोनों देश की आर्थिक रीढ़ बनें।”
