भारतीय सिनेमा के दिग्गज और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबी बीमारी से जूझ रहे धर्मेंद्र ने मुंबई के जुहू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। न्यूज एजेंसी IANS ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की, जिसके बाद पूरे बॉलीवुड और लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए बेटी ईशा देओल सहित पूरा देओल परिवार जुहू स्थित बंगले पर उपस्थित है।

बॉलीवुड सितारों का जुटना जारी
धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद कई दिग्गज कलाकार परिवार को सांत्वना देने उनके घर और अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच रहे हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान सहित कई बड़े सितारे श्मशान घाट पर मौजूद रहे। बढ़ती भीड़ और संवेदनशील माहौल को देखते हुए जुहू स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि परिवार की प्राइवेसी बनी रहे।
हालत बिगड़ने के बाद घर पर जारी था इलाज
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों बाद परिवार की इच्छा पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी था। इसी दौरान आज सुबह उनका निधन हो गया। छह दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट और क्लासिक फिल्में दीं।

रिलीज हुआ था ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर
संयोग से, आज ही उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर जारी हुआ था। पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज सुनकर उनके प्रशंसक भावुक हो उठे। यह उनके स्क्रीन प्रेजेंस और अदाकारी की उस विरासत की याद दिलाता है, जिसे भारतीय सिनेमा हमेशा संजोकर रखेगा।
धर्मेंद्र के निधन के साथ बॉलीवुड ने न केवल एक महान कलाकार, बल्कि एक सरल, विनम्र और करिश्माई इंसान को खो दिया है। उनकी फिल्मों, संवादों और व्यक्तित्व की छाप आने वाली पीढ़ियों तक बनी रहेगी।
