सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जहां झारखंड ने हरियाणा को एकतरफा अंदाज़ में 69 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर विशाल 262 रन बनाए। कप्तान ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ते हुए 49 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उनके साथ कुमार कुशाग्र ने भी 38 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अंत में अनुकूल रॉय (नाबाद 40) और रॉबिन मिंज (नाबाद 31) ने तेजी से रन जोड़कर स्कोर को और मजबूत किया।
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश जरूर हुई, लेकिन बढ़ते रनरेट का दबाव साफ नजर आया। निशांत सिंधु और यशवर्धन दलाल के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम 100 के पार पहुंची, लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा।
हरियाणा की पूरी टीम 18.2 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि विकास सिंह और अनुकूल रॉय को 2-2 सफलता मिली।
इस शानदार जीत के साथ झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया, वहीं ईशान किशन की कप्तानी और बल्लेबाज़ी इस खिताबी सफर की सबसे बड़ी पहचान बनी।
