Harmanpreet Kaur Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज फाइनल में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ी हैं। अगर वह दो और छक्के जड़ देती हैं, तो महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।

दरअसल, इस समय यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन के नाम है, जिन्होंने 32 मैचों में कुल 23 छक्के लगाए हैं। हरमनप्रीत कौर और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 22-22 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में हरमनप्रीत को फाइनल में सिर्फ दो सिक्स की जरूरत है, जिससे वह डिवाइन को पीछे छोड़ देंगी।
पिछले सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 89 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनकी पारी के दम पर भारत ने 339 रनों का लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या हरमनप्रीत फाइनल में दो छक्के लगाकर सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी या नहीं।
अगर उनके वनडे वर्ल्ड कप करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों की 29 पारियों में 1116 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 171 रन है। टीम इंडिया चाहेगी कि उनकी कप्तान फाइनल में भी बड़ी पारी खेलकर देश को चैंपियन बनाए।
