भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रोहित ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़ा, जबकि कोहली ने भी शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

लेकिन अब खबर आ रही है कि इन दोनों सितारों की अगले मैच में वापसी के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में न तो रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।
सीरीज का शेड्यूल
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच यह वनडे सीरीज 13, 16 और 19 नवंबर को खेली जाएगी। सभी मैच डे-नाइट होंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज में रोहित और कोहली खेल सकते हैं, लेकिन अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई चयनकर्ता कुछ अलग सोच रहे हैं, और संभव है कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों को इस बार आराम दिया जाए।
हालांकि राहत की बात यह है कि जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की मुख्य वनडे सीरीज शुरू होगी, तो दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे। यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित-कोहली का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने कप्तान पद से हटाए जाने के बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने आखिरी मुकाबले में नाबाद 121 रन बनाकर अपनी लय साबित की। वहीं विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों में भले ही रन नहीं बनाए हों, लेकिन तीसरे मैच में 74 रनों की दमदार पारी खेली और अपनी क्लास का परिचय दिया।
