बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर पहुंचे राजनाथ सिंह, देश की तरक्की और खुशहाली के लिए की पूजा अर्चना
बी जे पी परिवर्तन यात्रा रामदेवरा : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा स्थित बाबा रामदेवजी की समाधि पर पूजा करने पहुंचे। राजनाथ सिंह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे पहुंचे, उन्होंने बाबा की समाधि पर मखमल चादर, बादाम, अखरोट, मिश्री, पतासा का प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली की कामना की, देश में खुशहाली, तरक्की और शांति की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से नवनिर्मित भोजनशाला पहुंचकर वहां निशुल्क भोजन करवाए जाने की व्यवस्था को देखा।
बीते शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाईमाधोपुर से परिवर्तन यात्रा का आगाज किया था। वहीं, आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तीसरे चरण की यात्रा को जैसलमेर से रवाना किया ।