न्यूजीलैंड : भारत में इस साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है और इस विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है. केन विलियमसन चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. केन को आईपीएल के दौरान यह चोट लगी थी. केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हैं कि घुटने की गंभीर चोट से उबर रहे केन विलियमसन कब खेलने के लिए फिट होंगे. न्यूजीलैंड ने सोमवार को टीम का ऐलान किया है, लेकिन जिस तरह से न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान किया है, वो काफी मजेदार है और वो फैंस का दिल जीत रहा है.
केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउथी को उनके चौथे विश्व कप के लिए चुना गया है. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग पहली बार वनडे विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड ने सोशल मीडिया पर सबसे अनूठे तरीके से टीम का ऐलान किया, जिसमें संबंधित खिलाड़ियों के बच्चों और उनके परिजनों ने उनके न्यूजीलैंड कैप नंबर का उल्लेख करते हुए खिलाड़ी के साथ उनके संबंध को बताया और टीम में उनके नाम का ऐलान किया. दिल छू लेने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस ने इसे “अविश्वसनीय” और “सबसे रचनात्मक” बताया.