(रिवाज बदलने का समय आ गया है कांग्रेस को वापस ला रही है जनता – अशोक गहलोत)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : बांसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा क्षेत्र के मोटा गांव और कुशलगढ़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में 30 साल पुरानी सरकार बार-बार बदलने का रिवाज अब बदलने जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने सभी लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है, और उसको आगे भी जारी रखने के लिए राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को फिर से चुनाव जिताने का मन बना लिया है.
घाटोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नानालाल निनामा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चिरंजीवी योजना का दायरा 25 से बढ़कर 50 लाख कर दिया है. वहीं गैस सिलेंडर भी 400 रुपए में मिलेगा और उसके साथ ही महिलाओं किसानों और युवाओं सहित छात्रों को भी कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा