इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) में बुधवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई कि रनों का पहाड़ खड़ा हो गया. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने चौकों-छक्कों की आतिशबाजी शुरू की. ट्रेविस हेड का भरपूर साथ भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद एडन मारकम और हेनरिक क्लासेन ने भी तूफानी बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा.
ट्रेविस हेड के बाद अभिषेक शर्मा ने तो छक्कों की छड़ी लगा दी. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया. वे हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बैटर बन गए. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 148 रन था. अभिषेक ने 23 गेंदों पर 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली.
हेनरिक और माकर्रम ने भी नहीं छोड़ी कसर
इसके बाद हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासन और ऐडन मार्करम ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. इन दोनों की विस्फोटक पारियों के दम पर हैदराबाद ने 15 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. हेनरिक क्लासन ने 24 गेंदों पर 5 छक्कों और एक चौके के दम पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
मुंबई के खिलाफ बुधवार को हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया. मालूम हो कि आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 263 रनों का था. हैदराबाद ने 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 120 गेंदों पर 277 रन बनाए. इस दौरान हैदराबाद की ओर से 18 छक्के और 19 चौके लगे. हेनरिक क्लासेन 34 गेदों पर 7 छक्के और 4 चौकों के दम पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे.