India Forex reserves : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। यह 16 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 4.54 अरब डॉलर बढ़कर 674.66 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह डेटा जारी किया है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.8 अरब डॉलर गिरकर 670.119 अरब डॉलर रहा था। 2 अगस्त को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 674.919 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर गया था।
स्वर्ण भंडार में हुआ इजाफा
16 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 3.609 अरब डॉलर बढ़कर 591.569 अरब डॉलर पर पहुंच गए। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित फॉरेन करेंसी एसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। वहीं, देश का स्वर्ण भंडार 865 मिलियन डॉलर बढ़कर 60.104 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एसडीआर की बात करें, तो ये 60 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.341 अरब डॉलर पर पहुंच गए। इसके अलावा आईएमएफ के साथ भारत की रिजर्व पॉजिशन 12 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
उधर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan’s foreign exchange reserves) में भी इजाफा हुआ है। 16 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 19 मिलियन डॉलर बढ़कर 9.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी है। उसने बताया कि कमर्शियल बैंकों में स्थित शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार भी 5.4 अरब डॉलर पर आ गया है। इस तरह पाकिस्तान के पास मौजूद कुल लिक्विड विदेशी मुद्रा भंडार 14.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।