भारत और बांग्लादेश के बीच इसी महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से रेस्ट पर हैं, हालांकि कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकी दलीप ट्रॉफी के लिए मैदान में उतर चुके हैं। लेकिन असली परीक्षा तभी होगी, जब बांग्लादेश से सीरीज खेली जाएगी। इस बीच पता चला है कि अगले सप्ताह कभी भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाज तय
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा मैच कानपुर में होना है। जानकारी हाथ लगी है कि 9 सितंबर के बाद कभी भी टीम इंडिया घोषित की जा सकती है। इसके लिए जल्द ही बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। बात अगर टीम की करें तो रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारत की टॉप 4 तो करीब करीब पक्की है। रोहित के साथ सलामी जोड़ीदार के तौर पर यशस्वी जायसवाल मैदान में उतरेंगे। इसके बाद नंबर तीन पर शुभमन गिल आएंगे। उनका फार्म तो बहुत अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका मिलता हुआ नजर आ सकता है। नंबर चार पर विराट कोहली का आना करीब करीब तय है। इन चार खिलाड़ियों में बहुत ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। इसके बाद सरफराज खान को भी टीम में जगह मिल सकती है।