वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डॉक्टर एंथनी फाउची, जनरल मार्क मिले (रिटायर्ड) और ‘6 जनवरी कैपिटल हिल अटैक’ की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों को माफी दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार यह चेतावनी दी थी कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह जो बाइडेन प्रशासन के उन अधिकारियों की जांच कराएंगे, जिनके द्वारा उन्हें निशाना बनाया गया। बाइडेन के इस फैसले का मकसद इन लोगों को डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन से बचाना है, जो प्रतिशोध की कार्रवाई कर सकती है।
फिजिशियन साइंटिस्ट और इम्यूनोलॉजिस्ट डॉक्टर फाउची कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रपपति जो बाइडेन के प्रमुख सलाहकार थे। उन्हें कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क जैसे उपायों को बढ़ावा देने और वायरस को लेकर निराधार दावों को खारिज करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण लाखों मौतें हुई थीं, इसके बाद से ही फाउची, डोनाल्ड ट्रंप के निशान पर थे।