जयपुर: राजस्थान में तापमान में गिरावट जारी है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. लोगों को लगातार घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना नहीं है. पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को तापमान में गिरावट रहेगी. सर्दी बढ़ने के साथ ही मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है.
ठंडी हवाओं की वजह से 1-2 डिग्री तक गिरेगा तापमान!
हिमालयी क्षेत्र पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देगा, जिसके चलते सप्ताहभर के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके अलावा ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में भी 1-2 डिग्री में गिरावट हो सकती है. बीते 25 जनवरी को पाली सर्वाधिक गर्म जिला रहा. पाली के ऐरनपुरा रोड (पाली) में 26.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि नागौर में 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.