राजस्थान के जोधपुर, धौलपुर, बारां और सिरोही सहित कई जिलों में कल (मंगलवार) दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. सुबह-शाम की सर्दी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई. चूरू में कई जगह बूंदाबांदी हुई.
कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना
आज (बुधवार) राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में 4 फरवरी को सुबह से दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे. अजमेर, धौलपुर, दौसा और सीकर सहित कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई.
![](file:///private/var/mobile/Containers/Data/Application/C67AD0BD-9112-4671-AE1F-0D0A265986E5/tmp/org.automattic.MediaImageServiceSymlinks/thumbnail-72b312f8-3154-4191-a781-d3baa0b62ace-1024x1129.jpeg)
सभी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा
बारिश की वजह से राजस्थान के सभी शहरों का दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. अधिकांश शहरों में दिन में ठंडक रही. हल्की सर्द हवा भी चली. चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.2, बीकानेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.