(बीकानेर की कलाकार शिप्रा व्यास की पेंटिंग बनी चर्चा का विशेष, महिला दिवस पर महिलाओं को जागरूक और बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश को नए रूप में किया पेश, अपनी कला से कई देशों में कर चुकी भारत की संस्कृति को प्रमोट, कैपिटल ऑफ़ आर्ट इटली के नेपल्स में भी पेंटिंग की चर्चा) )
बैंगलोर: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है ऐसे में एक तरफ़ महिलाओं को आग बढ़ाने की बात हो रही है महिलाये अलग अलग क्षेत्र में कदम से कदम बढ़ाती हुई नज़र आ रही है तो वही कुछ ऐसी महिलाएं है जो अपनी कला से देश और दुनिया को संदेश देने का काम कर रही है ऐसे में बीकानेर की कलाकार शिप्रा व्यास ने अपनी कला से महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ाने और समाज को जागरूक करने के साथ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश देने वाली खास पेंटिंग बनाकर देश ही नहीं दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है जहाँ वुमन्स डे पर इटली के शहर नेपल्स में शिप्रा व्यास की पेंटिंग को दुनिया के जाने माने कलाकार एंज़ो मरीनो ने कोट करते हुए सराहा की है.


वही महिलाओं पर बनी इस पेंटिंग की खासी सराहना हो रही है जिसकी चर्चा कला जगत के साथ साथ आम लोगो में है शिप्रा पिछले कई सालों से ऐब्सट्रक्ट पेंटिंग कर रही है वही दुनिया के कई देशों के कलाकारो के साथ काम कर चुकी है.


देश के प्रसिद्ध कलाकार श्रीगोपाल व्यास से उन्हें ये कला विरासत में मिली जिसे वो अपने पिता की तर्ज़ कर आगे बढ़ा रही है शिप्रा का कहना है कि कला और कलाकार का संगम दुनिया की दिशा को बदल सकता है ऐसे में महिला दिवस पर इस ख़ास पेंटिंग का बनाने का उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज को जागरूक करना और उन्हें आगे बढ़ाना है उन्हें ख़ुशी है की लोग उनकी कला को पसंद कर रहे है ।