खेल जगत : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के 24वें मैच में 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करेगी। पिछले मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी। यह 2015 के बाद से इस मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB की पहली जीत थी। दूसरी तरफ दिल्ली लगातार तीन मैचों में तीन जीत के साथ जबरदस्त फॉर्म में है। दिल्ली एकमात्र ऐसी टीम है जो इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी है। अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम आरसीबी के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी
RCB vs DC: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां RCB का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बेंगलुरु और दिल्ली के बीच अब तक 31 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें RCB 19 जीत के साथ आगे है।जबकि दिल्ली 11 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। 2015 में दोनों टीमों के बीच एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु और दिल्ली के बीच 12 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं। DC की टीम बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है। इस रिकॉर्ड को देखकर यह साफ हो गया है कि इन दोनों टीमों के बीच जब अगला मुकाबला खेला जाएगा वहां RCB फेवरेट्स होगी।
पिछले पाँच मैचों का रिजल्ट
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 47 रन से जीता
- दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीता
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 23 रन से जीता
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 रन से जीता
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेट से जीता