जयपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को जान का खतरा है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से मिले इस इनपुट के आधार पर शुक्रवार रात ही राजस्थान सरकार ने नागौर सांसद की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. पुलिस मुख्यालय ने बेनीवाल के नागौर और जयपुर स्थित आवास पर रिव्यू के बाद पुलिस गनमैन और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के जवानों को तैनात कर दिया है. बेनीवाल का कहना है कि वे इससे घबराएंगे नहीं और जनता के मुद्दा और पहले की तरह ही जोरशोर से उठाते रहेंगे.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करवाने और राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग के लिए आज RLP जयपुर में बड़े आंदोलन की शुरुआत करने वाली है. ये अनिश्चिकालीन धरना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सामने स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शुरू होगा, जिसमें करीब 11:00 बजे हनुमान बेनीवाल भी शामिल होंगे. नागौर सासंद ने अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी साझा करते हुए आरएलपी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में शहीद स्थल पर जुटने का आह्वान किया है.
हनुमान बेनीवाल ने बीते गुरुवार को इस आंदोलन का ऐलान किया था. उन्होंने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘भाजपा ने राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, जो पेपर लीक के मुद्दे को हल करने की उम्मीद के साथ उन्हें सत्ता में लाए थे. 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक में शामिल सभी लोगों को पकड़ने का वादा किया था. अब वे अपना वादा भूल गए हैं और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में विफल रहे हैं. अब हमारी पार्टी एसआई परीक्षा रद्द करने और प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 26 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेगी.’