राजस्थान के तीन जिलों में सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा (Rajasthan Civil Airport Security) के लिए बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दल (Bomb Detection and Disposal Team) तैनात किया जान तय हुआ है. इसके लिए 150 पुलिसकर्मी और 5 मंत्रालयिक और अन्य सेवाकर्मियों के नए पद सृजित किए गए हैं. वहीं प्रदेश के पुलिस महकमे की अलग-अलग शाखाओं में कुल 2589 नए पदों को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई है.
बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ सिविल एयरपोर्ट पर अब सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी जाएगी. तीनों जगह बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दल तैनात रहेगा. इसके लिए तीन इन्स्पेक्टर, 21 एसआई, 36 हैड कॉन्स्टेबल-चालक, 84 कॉन्स्टेबल-चालक, 6 कैनल बॉय सहित करीब 150 पुलिसकर्मियों के नए पद सृजित किए गए हैं. साथ ही एक वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी नियुक्ति होगी. उधर किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए 192 नए पदों की भी स्वीकृति दी गई है, जिसमें पुलिस उप अधीक्षक का एक, इन्स्पेक्टर के दो, एसआई के 9, एएसआई के 22, हैड कॉन्स्टेबल-चालक के 20, कॉन्स्टेबल-चालक के 138 पद शामिल हैं.
सरकार ने बजट 25-26 में पुलिस महकमे में 4031 नए पदों के सृजन की घोषणा की थी. इनमें से 1442 पर पूर्व में और 2589 पद अब सृजित किए गए हैं, जिनकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. इनमें 5 डीवाईएसपी, 87 इंस्पेक्टर, 300 एसआई, 86 एएसआई, 268 हैड कॉन्स्टेबल, 1677 कॉन्स्टेबल और 6 कैनल बॉय शामिल हैं.