जैसलमेर : जैसलमेर से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस शकूर खान को लेकर पुलिस जैसलमेर पहुंची है. सबसे पहले यहां के रोजगार कार्यालय लेकर पहुंची. उसके बाद शकूर के घर की तस्दीक की गई है. पुलिस यहां काफी देर तक रही. इसके बाद पुलिस उसे जैसलमेर के सीआईडी ऑफिस लेकर भी जाएगी. गौरतलब है कि बुधवार को अदालत ने शकूर को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. जहां उस से पूछताछ की जा रही है.
राजस्थान इंटेलिजेंस और अन्य जांच एजेंसियां शकूर के मूवमेंट, संपर्कों और पाकिस्तान में उससे मिलने वाले लोगों की गहन जांच कर रही हैं. 28 मई को शकूर को डिटेन किया गया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और फिलहाल वह 10 जून तक रिमांड पर है. शकूर के मोबाइल डेटा और नंबरों के आधार पर अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है. अब तक पांच से ज्यादा केंद्रीय और राज्य स्तरीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर चुकी हैं. इसके अलावा, उसके बैंक खातों, संपत्तियों और जैसलमेर में हुई लेनदेन की भी जांच तेज़ी से चल रही है.
जांच एजेंसियां शकूर की विभागीय छुट्टियों और विदेश यात्राओं के रिकॉर्ड को भी खंगाल रही हैं. साल 2000 में उसने एक चपरासी के तौर पर सरकारी सेवा शुरू की थी और बाद में प्रमोशन पाकर AAO के पद तक पहुंचा. उसकी पदोन्नति प्रक्रिया भी अब संदेह के घेरे में है. जांच में यह भी सामने आया है कि 2008 से 2013 तक वह तत्कालीन मंत्री सालेह मोहम्मद का पीए रह चुका है. शकूर पर देशद्रोह, जासूसी और सामरिक जानकारी लीक करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.