राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की महापंचायत के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. समिति अध्यक्ष विजय बैंसला ने सख्त चेतावनी दे चुके हैं कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी 8 जून को पीलूपुरा (भरतपुर) की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जहां भविष्य की रणनीति तय की जाएगी. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट कर आमंत्रण भी दे रही है. अब इस मामले को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने गुर्जर समाज के लोगों से बातचीत भी शुरू कर दी है.
समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला का कहना है कि जो लोग प्रशासन से वार्ता के लिए पहुंचे हैं, उन्हें मैं नहीं जानता. क्योंकि अब अगर सरकार से वार्ता होगी तो समाज के बीच होगी. सरकार से वार्ता बंद कमरे में नहीं होगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सरकार के द्वार खुले हैं, वह कहीं भी बातचीत कर सकते हैं.
बैंसला ने कहा कि समिति ने सरकार को अपना रूट बता दिया है और कहा है कि जो भी समिति से मिलना चाहता है, वह रूट के हिसाब से आकर बात कर सकता है. बातचीत के लिए समिति ने सरकार को 8 जून तक का समय दिया है, जिसमें सरकार को अपना मसौदा प्रस्तुत करना है. समिति का कहना है कि इसके लिए सरकार के पास पूरा समय है.