भारतीय वायुसेना से जुड़ी हुई एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई है। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, ”एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।”
राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी है कि विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
भारतीय वायुसेना का ये तीसरा जगुआर लड़ाकू विमान है जो कि साल 2025 में क्रैश हुआ है। 7 मार्च की तारीख को वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण ये दुर्घटना हुई थी। वहीं, इसी साल दो अप्रैल को गुजरात के जामनगर जिले में भी भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी।
जानें जगुआर लड़ाकू विमान के बारे में
SEPECAT जगुआर लड़ाकू विमान को ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा मिलकर 1970 के दशक में तैयार किया गया था। ये विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए हमला करने में माहिर है। भारतीय वायुसेना ने साल 1979 में अपने बेड़े में जगुआर लड़ाकू विमान को शामिल किया था। ये विमान अब भी वायुसेना को सेवा दे रहा है।