जयपुर : जयपुर ग्रामीण के खुराड़ कूकस स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं के लिए बने शौचालय पर ताला लगाने और निजी उपयोग करने का मामला सामने आया है. जब छात्राओं ने मजबूरी में शौचालय का ताला तोड़ा तो प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों और उनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज करा दी. इस कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल के ताला जड़ दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रधानाचार्य की मनमानी के चलते छात्राएं मूलभूत सुविधा से वंचित हो रही थीं. जबकि यह शौचालय ग्रामीणों ने छात्राओं के लिए बनवाया था ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से छात्राओं को शौचालय उपयोग करने नहीं दिया जा रहा था. जब कई बार शिकायत की गई तो भी समाधान नहीं हुआ.