टोंक जिले के मालपुरा में कोर्ट के आदेश की अवहेलना के आरोप में SDM व कार्यवाहक नगर पालिका ईओ अमित कुमार चौधरी समेत 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई ACJM मालपुरा के निर्देश पर पुलिस ने बुधवार देर रात एफआईआर संख्या 156/2025 के रूप में की।
मामला करीब आठ माह पुराना है, जब नगर पालिका के चुंगी नाका भवन पर स्थित अखबार कार्यालय को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया था। आरोप है कि उस समय सिविल न्यायालय का स्थगन आदेश प्रभावी था, इसके बावजूद कार्रवाई की गई। पीड़ित राकेश पारीक ने इसे अदालत में चुनौती दी थी।
दर्ज एफआईआर में SDM अमित चौधरी के साथ तहसीलदार पवन कुमार, जयनारायण जाट, रामदास माली, जमादार राजेश कुमार और स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं। सभी पर IPC की धाराएं 198, 199(B), 201, 334(1), 334(2) व 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी चेना राम जाट के अनुसार, कोर्ट के आदेश की पालना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित राकेश पारीक पिछले 10 साल से इस भवन में अखबार का कार्यालय चला रहे थे और नगर पालिका अभिलेखों में वैध किरायेदार के रूप में दर्ज हैं।
गौरतलब है कि SDM अमित चौधरी इससे पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं, जिनमें समरावता गांव का थप्पड़कांड, हिंडोली में दलित महिलाओं को धमकाने का मामला और पटवारी को फोन पर धमकी देने का ऑडियो वायरल होने जैसी घटनाएं शामिल हैं।