जयपुर/सीकर। जयपुर मुख्यालय भर्ती कार्यालय 25 अगस्त से 16 सितंबर तक सीकर जिला स्टेडियम में सेना भर्ती रैली आयोजित करेगा। यह रैली जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन जिलों के युवाओं के लिए होगी। अब तक 10,000 से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
किन-किन पदों पर भर्ती?
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) अग्निवीर (टेक्निकल) अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/अकाउंट्स अग्निवीर ट्रेड्समैन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 से संबंधित पद
रैली के दौरान निम्न पदों के लिए भी चयन प्रक्रिया होगी:
सिपाही (फार्मासिस्ट/फार्मा) सैनिक तकनीकी (नर्सिंग असिस्टेंट सहित) हवलदार (एजुकेशन) हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) जूनियर कमीशंड ऑफिसर (कैटरिंग) धार्मिक शिक्षक (JCO—RT)
आधिकारिक बयान
सेना भर्ती कार्यालय, जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल नितिल धवन ने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को समय पर बुलावा पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां व स्थान
रैली तिथियां: 25 अगस्त से 16 सितंबर स्थान: सीकर जिला स्टेडियम योग्य जिले: जयपुर, सीकर, डीडवाना-कुचामन
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
बुलावा पत्र/एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और आवश्यक मूल दस्तावेज साथ रखें। शारीरिक दक्षता और चिकित्सा मानकों से संबंधित निर्देशों का पालन करें। समय से पहले स्थल पर पहुंचें और अधिकृत दिशा-निर्देशों का पालन करें।