राजस्थान में मानसून का असर एक बार फिर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया। वहीं, सिरोही, नागौर, पाली और टोंक समेत कई जिलों में ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया गया है।
विभाग के अनुसार, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से भारी तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभागों के कुछ भागों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। 5 से 7 सितंबर के बीच जोधपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में दौसा, उदयपुर, बूंदी और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई, जिनमें सिकराय (दौसा) में सर्वाधिक 104 मिमी वर्षा हुई।