देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में एक डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX, 2 AK-47 रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह बरामदगी दिल्ली-NCR में किसी बड़े धमाके की साजिश से जुड़ी हो सकती है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस साजिश के तार देश के बाहर से जुड़े हो सकते हैं।
फिलहाल आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों का भी पता लगाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियां इस बरामदगी को हाल के समय की सबसे बड़ी आतंकी कार्रवाई मान रही हैं।
