गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (GEM) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ईब्लू फियो (eblu Feo) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फुल चार्ज पर 110 km चलेगा। इंडियन मार्केट में ये स्कूटर ओला S1 एयर और एथर 450S को टक्कर देगा।
GEM ने इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग 15 अगस्त से शुरू कर दी थी और आज (23 अगस्त) से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। कंपनी स्कूटर पर 3 साल या 30 हजार km की वारंटी ऑफर कर रही है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
एब्लू फियो को गोल हेडलैंप जैसे एलिमेंट्स के साथ एक ट्रेडिशनल स्कूटर की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें कंफर्ट राइडिंग के लिए लंबी, एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली सीट मिलती है।
स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट कलर शामिल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm का है, जिससे इसे आसानी से ऑफ रोडिंग भी की जा सकती है।
ईब्लू फियो : बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड
स्कूटर को पावर देने के लिए रियर व्हील में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 110 nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 60 kmph है। स्कूटर में इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं। स्कूटर में रिजनरेटिव सिस्टम दिया गया है, जो बैटरी पर प्रेशर कम करती है और रेंज बढ़ाने में मदद करती है।
इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 2.52 kW की ली-ऑयन बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110Km की रेंज देगा। इसके साथ 60V की कैपेसिटी वाला होम चार्जर मिलता है, जो स्कूटर को 5.25 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।
ईब्लू फियो : ब्रेकिंग और कंफर्ट फीचर
स्कूटर पर बेहतर कंट्रोल के लिए दोनों व्हील में CBS डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। दोनों व्हील पर 12-इंच के ट्यूबलैस टायर मिलते हैं। इसके फ्रंट में हाई-रेजोल्यूशन AHO LED हेडलैंप और रियर में LED टेल लैम्प मिलते हैं। इसके साइड स्टैंड में सेंसर दिया है, जिसके ओपन होने पर स्कूटर स्टार्ट नहीं होता। इसमें एक कन्वीनियंस बॉक्स भी मिलता है, जिसमें छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें एक चार्जिंग पॉइंट भी मिल जाता है।
ईब्लू फियो ई-स्कूटर के कनेक्टिविटी फीचर्स
स्कूटर में 7.4-इंच का कलर डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टि विटी, नैविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, राइडिंग मोड डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी SOC इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, मोटर फॉल्ट सेंसर, बैटरी अलर्ट और हेलमेट इंडिकेटर जैसी सभी जरूरी अलर्ट मिलते हैं। इसमें नैविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।