रिलायंस जियो 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन एयर फाइबर लॉन्च करेगी। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीते दिन 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में की।
इससे पहले पिछले साल की AGM में कंपनी ने जियो फाइबर पेश किया था। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन दोनों डिवाइस में अंतर क्या है? नया जियो एयर फाइबर कैसे काम करेगा और इससे यूजर्स को क्या फायदा हो सकता है? आइए इस प्रकार के सभी सवालों के बारे में जानते हैं…
जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर में क्या अंतर है?
जियो फाइबर ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होते हैं। इसके जरिए इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए कंपनी घर/ऑफिस में एक राउटर इंस्टॉल करती है। उस राउटर तक ऑप्टिक वायर को ले जाकर कनेक्ट करती है। इसके बाद फाइबर स्टेबल हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है, लेकिन इसमें बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है।
वहीं, जियो एयर फाइबर के जरिए कंपनी वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करेगी। यह काफी हद तक वायरलेस डोंगल की तरह काम करता है लेकिन इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होती है। इसके लिए किसी भी प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत नहीं होती है।
रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गणेश चतुर्थी के दिन एयर फाइबर लॉन्च करने का ऐलान किया।
एयर फाइबर के जरिए दूर दराज इलाकों में आसानी से पहुंच सकेगा हाई-स्पीड इंटरनेट
अभी जियो, एयरटेल सहित अन्य कंपनी के ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फाइबर शहरों तक ही सीमित हैं, लेकिन एयर फाइबर बिना किसी वायर के इंटरनेट प्रोवाइड करता है। ऐसे में एयर फाइबर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से दूर दराज इलाकों में पहुंच सकेगा।
कहीं भी ले जा सकते हैं एयर फाइबर
एयर फाइबर की खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी भी है। यूजर इसे कभी भी किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, वहां पर 5G कनेक्टिविटी अवेलेबल होनी चाहिए। रिलायंस जियो के मुताबिक, उनका एयर फाइबर चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड देने में सक्षम है।
एयरटेल पहले ही लॉन्च कर चुका है एक्सट्रीम एयर फाइबर
एयरटेल तीन हफ्ते पहले एक्सट्रीम एयर फाइबर दिल्ली और मुंबई के लिए लॉन्च कर चुका है। कंपनी का दावा है कि एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर में Wi-Fi 5 राउटर के मुकाबले 50% ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगा।
इसके साथ ही इसमें वाइडर रेंज, वेटर कवरेज, फास्टर डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि देश के अन्य जगहों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर कब तक अवेलेबल होगा।