चाइनीज टेक कंपनी रियलमी आज (23 अगस्त) को भारत में ‘रियलमी 11 सीरीज 5G’ लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 11 5G और रियलमी 11x 5G को वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही रियलमी ने बड्स एयर 5 सीरीज के वायरलेस ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा है।
कंपनी ने रियलमी 11 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹18,999 और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹19,999 रही है। वहीं, रियलमी 11x 5G के 6GB रैम + 128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹14,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹15,999 रखी गई है।
रियलमी 11 सीरीज 5G : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : कंपनी दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच IPS LCD स्क्रीन दी है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन में 6 NM पर बना मीडियाटेक डिमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 5G में 3X जूम वाला 108MP का प्रायमरी कैमरा मिलेगा। वहीं, रियलमी 11x 5G में 64MP का प्रायमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए रियलमी 11 5G में 67 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि केवल 17 मिनट में मोबाइल की बैटरी 0 से 50% चार्ज हो जाएगी। वहीं, रियलमी 11x 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, 5G ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।
रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज भी लॉन्च
रियलमी ने लाइव लॉन्च इवेंट में रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज के 2 वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, जिसमें रियलमी बड्स एयर 5 प्रो और रियलमी बड्स एयर 5 शामिल है। कंपनी ने रियलमी बड्स एयर 5 प्रो की कीमत ₹4,999 और बड्स एयर 5 की कीमत ₹3,699 रखी है। हालांकि, फर्स्ट सेल में रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में ₹500 और बड्स एयर 5 में ₹200 की छूट मिलेगी।