बीकानेर: लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल इन दिनों पुरे जोश के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगो के बीच घर- घर पहुँच कर जनता से वोट की अपील कर रहे है, उनके साथ उनके समर्थको का काफिला भी चलता है। अर्जुन राम मेघवाल जहां बीजेपी के किये कामो का लेखा जोखा जनता को बता रहे है साथ ही साथ वे कांग्रेस की निति और नियत राजनीति में कैसी है इस पर भी बात कर रहे है.
कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं अर्जुनराम मेघवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है. बीकानेर सीट की बात करें तो अर्जुनराम मेघवाल की यहां पकड़ अच्छी बताई जाती है. अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं.
एक बार मोदी सरकार का संकल्प
लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के पूर्व प्रधान नोखा कन्हैया लाल सियाग, भाजपा नेता चम्पा लाल गेदर, प्रधान प्रतिनिधि मनोहर लाल सियाग, अर्जुन कड़वासरा, गोपाल राम कूकना, सहीराम सारण, गुमान सिंह राजपुरोहित, कोड़ाराम भादू, पूर्व चैयरमेन रामेश्वर पारीक, एडवोकेट श्रवण प्रजापत के साथ बीकानेर सदर के गांव -गाढ़वाला, किल्चू, केसरदेसर जाटान व बोहरान, सुरधना, चौहानान, गीगासर, पलाना, स्वरूपदेसर, बच्छासर, कोलासर, मेघासर व पेमासर में जनसंपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई एवं भाजपा के लिए वोट मांगते हुए फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प दिलाया।