UGC NET 2024 परीक्षा रद्द :
शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. एजुकेशन मिनिस्ट्री ने लिखा, 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है. भारतीय साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर 14C द्वारा दिए गए इनपुट के तहत ये फैसला लिया गया है. नीट की तरह ही UGC NET एग्जाम नेशनल टेस्टिंग ऐजंसी (NTA) ने कराया था.
परीक्षा में गड़बड़ी मिली
एजुकेशन मिनिस्ट्री ने ‘X’ पर लिखा, “सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. शिक्षा मंत्रालय ने फैसला किया है कि गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के इनपुट के आधार पर यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाएगी, प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलता है कि परीक्षा में गड़बड़ी है.
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई करेगी. सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.