घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेज गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 10:19 बजे बीएसई सेंसेक्स 427.32 अंक टूटकर 84,786.04 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई निफ्टी 124.90 अंक की गिरावट के साथ 25,902.40 के स्तर पर फिसल गया।
निफ्टी में टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा दबाव में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कमजोर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहीं। इसके उलट भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाइटन के शेयरों में मजबूती देखने को मिली।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी रही और दोनों इंडेक्स करीब 0.4% तक लुढ़क गए। सेक्टोरल आधार पर एफएमसीजी और टेलीकॉम सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते दिखे।

इसी बीच भारतीय रुपया भी दबाव में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे गिरकर 90.87 प्रति डॉलर के ऑल-टाइम लो पर खुला। फॉरेक्स बाजार के जानकारों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अनिश्चितता के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है।
हालांकि, डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में नरमी के कारण रुपये में बड़ी गिरावट टल गई। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 90.77 से 90.87 के दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया। इससे पहले सोमवार को भी रुपया 29 पैसे टूटकर 90.78 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
