दुबईः हिजबुल्लाह के चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद तेहरान में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद ईरान के सर्वोच्च लीडर अली खामेनेई को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ईरान में ही हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी तथाकथित रूप से इजरायल ने तेहरान में मार गिराया था। अब हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर भी खुद को असुरक्षित समझने लगे हैं।
सूत्रों ने कहा कि इज़राइल द्वारा शुक्रवार को दक्षिण बेरूत पर हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने की घोषणा के बाद से ईरान में हलचल मच गई है। ईरान ने अगला कदम तय करने के लिए लेबनान के हिजबुल्लाह और अन्य क्षेत्रीय प्रॉक्सी समूहों के साथ लगातार संपर्क में है। तेहरान द्वारा जानकारी दिए गए दो क्षेत्रीय अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़े सुरक्षा उपायों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
इजरायली सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया। सेना ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहियेह स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और उसके अन्य कमांडर भी हमले में मारे गए हैं। इससे पहले, सेना ने बताया था कि उसने नसरल्ला को निशाना बनाकर शुक्रवार को बेरूत स्थित हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक भीषण विस्फोटों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं।