शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (23 अगस्त) को फ्लैट कारोबार करते हुए दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 40 अंक की गिरावट के साथ 65,160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 10 अंको की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है, यह 19,386 के स्तर पर बंद कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में लिस्टिंग के तीसरे दिन भी ओअर सर्किट लग गया है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 227.25 पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 4.99% की गिरावट के साथ 224.65 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
5% प्रीमियम में लिस्ट हुआ TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस
इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ‘TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस’ के शेयर 5% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हो गए हैं। NSE पर कंपनी का शेयर 207.05 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 5.1% अधिक है। वहीं, BSE पर कंपनी का शेयर 4.72% प्रीमियम के साथ 206.30 रुपए पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 187-197 रुपए प्रति शेयर रखा था।
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पहले दिन 6.72 गुना सब्सक्राइब
स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पहले दिन 6.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह 6.71 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) 14.11 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) 1.17 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 24 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। 1 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
कल भी बाजार में फ्लैट करोबार देखने को मिला था
इससे पहले कल यानी मंगलवार (22 अगस्त) शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 3 अंक की बढ़त के साथ 65,220 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 2 अंको की बढ़त देखने को मिली, यह 19,396 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली थी।