National Film Awards 2023: आलिया भट्ट ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कीर्ति सेनन को फिल्म ‘मिमी के लिए मिला अवार्ड
National Film Awards 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट् ने फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के लिए और कृति सेनन को ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. जिसमें बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर उभरी आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए और कम वक्त में बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने जीता सबका दिल
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में शानदार काम किया. लेकिन फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके किरदार को सबसे ज्यादा प्रशंसा मिली. इस फिल्म में आलिया ने एक वेश्या का रोल निभाया था. उनकी उम्दा एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. ये फिल्म पिछले साल 25 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनिया भर में ₹209.77 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.
कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ ने मचाई धूम
वहीं बात करें एक्ट्रेस कृति सेनन की तो एक्ट्रेस को अपनी बेहतरीन फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. फिल्म में कृति ने एक सेरोगेट मदर का रोल निभाया था. जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म से कृति के करियर को एक नई उड़ान मिली थी.
‘मिमी’ फिल्म 30 जुलाई 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आए थे. कृति की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार क्लेक्शन किया था. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 35 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म के लिए कृति को IIFA Best Actress Award और Filmfare Best Actress Award भी मिला था. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी को Filmfare Best Supporting Actor Award का अवॉर्ड मिला था.
कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ को भी अवॉर्ड मिलने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन एक्ट्रेस की फिल्म एक भी अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई.