मुंबई: टीवी के मशहूर शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपने किरदार इंद्रवदन साराभाई से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनका निधन किडनी फेलियर से हुआ, लेकिन अब उनके ऑनस्क्रीन बेटे और करीबी दोस्त राजेश कुमार ने इस खबर को गलत बताया है।
राजेश कुमार, जिन्होंने शो में रोशेश साराभाई की भूमिका निभाई थी, ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि सतीश शाह का निधन दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुआ। उन्होंने कहा,
“मैं आपको बता नहीं सकता कि पिछले 24 घंटे कितने भावुक रहे हैं। लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सतीश जी की मौत किडनी फेलियर से नहीं, बल्कि अचानक कार्डियक अरेस्ट से हुई। हां, उन्हें किडनी की समस्या थी, लेकिन उसका इलाज पहले ही हो चुका था और वह नियंत्रण में थी।”
राजेश ने आगे बताया कि सतीश शाह अपने घर पर दोपहर का खाना खा रहे थे जब अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
“वह घर पर थे, खाना खा रहे थे, और फिर अचानक… सब कुछ खत्म हो गया,” राजेश ने दुख जताते हुए कहा।
इससे पहले, सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने भी यही जानकारी दी थी कि अभिनेता दोपहर का भोजन करते समय अचानक बेहोश हो गए थे। एम्बुलेंस को घर पहुंचने में लगभग आधा घंटा लग गया और जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बांद्रा स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें फराह खान, जॉनी लीवर, सुरेश ओबेरॉय समेत कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे। सतीश शाह को अंतिम विदाई देते समय उनके को-स्टार्स रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार भावुक होकर रो पड़े।
27 अक्टूबर को जुहू के जलाराम हॉल में आयोजित प्रार्थना सभा में गायक सोनू निगम ने सतीश शाह को संगीत के जरिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने फिल्म गाइड का मशहूर गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाकर माहौल को भावुक कर दिया। सतीश की पत्नी मधु शाह, जो अल्जाइमर से जूझ रही हैं, भी इस दौरान मौजूद थीं।
सतीश शाह ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘ये जो है जिंदगी’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज के अलावा कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया था — जिनमें हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जुड़वां, कल हो ना हो, और मैं हूं ना जैसी फिल्में शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर सतीश शाह के निधन पर गहरा दुख जताया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सतीश शाह का जाना भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।