नई दिल्ली : जी-20 में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत तैयारियां जोरो से चल रही है ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख स्थलों को रंग-बिरंगे रंगों में से जगमगा दिया गया है. एयरपोर्ट, समेत राजधानी के सड़कों पर जी-20 का लोगो और लाइटों से इस तरह सजाया गया है कि रात के समय का नजारा अद्भुत होता है. सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि इमारतों को भी भारत तिरंगे के रंगों में नहला दिया गया. नई दिल्ली का एयरपोर्ट विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां मौजूद झरने पर इस तरह से तिरंगे के कलर की लाइटें लगाई गई हैं कि रात के समय इससे तिरंगे के रंगों के जैसी रोशन निकलती है. आईटीओ में एक बिल्डिंग को तिरंगे के रंगों से सजा दिया गया. विदेशी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा को देखते हुए सभी एजेंसियां चाक चौबंद हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई.
इसके अलावा दिल्ली की कई जगहों पर झंडे लगाए हैं. दुनिया के शीर्ष 20 राष्ट्रों के लहराते झंडों को एक साथ लगाया गया है. अलग-अलग देशों के झंडे के बीच इस तरह से लाइटिंग की गई है जो दिखने में बेहद खास नजर आती है.बता दें कि जी-20 सम्मेलन जिस जगह पर होना है उस जगह को रंग-बिरंगी रोशनी में डुबो दिया गया है. इतना ही नहीं वहां अलग-अलग रंगों के साथ लाइट शो होता भी दिख रहा है.
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विदेशी मेहमानों को दिखाने के लिए दिल्ली की दीवारों पर चंद्रयान-3 की पेंटिंग की गई है.इसके अलावा सड़क किनारे सभी पार्कों को सजाया गया है. उन पार्कों पर मूर्तियों को भी लगाया गया है जो भारत की पहचान को दर्शाते हैं. साथ ही सभी कचरे वाली जगहों को भी रंग बिरंगा कर दिया गया है.