विदेशी मेहमानो में लिए हो गयी तैयारियां पूरीसज गयी दिल्ली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नई दिल्ली: नई दिल्ली में होने वाले जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका,यूके, यूएस, यूरोपीय यूनियन (27 सदस्य ) शामिल होंगे।
G-20 समिट के लिए भारत में मंच सज चुका है. नई दिल्ली जी-20 में शामिल दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने के लिए तैयार है. 9-10 सितंबर को नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगी। इन नेताओं के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली सज गई है. सुरक्षा से लेकर यातायात और इमरजेंसी हालातों से निपटने के लिए तमाम उपाए किए गए हैं. दिल्ली की सड़कों पौधो, फव्वारों, रोशनी से सजाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदो,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति समेत दुनिया के 20 देशों के नेता तीन दिनों के लिए दिल्ली में होंगे।