नई दिल्ली : G-20 देशों ने Digital Public Infrastructure (DPI) के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. शनिवार को G-20 शिखर सम्मलेन में आम सहमति से तैयार G20 New Delhi Leaders’ Declaration में कहा गया,”हम मानते हैं कि एक सुरक्षित,विश्वसनीय, जवाबदेह और समावेशी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, जो मानवाधिकारों, व्यक्तिगत डेटा, निजता और intellectual property rights का सम्मान करता हो, वो सर्विस डिलीवरी और इनोवेशन को बेहतर कर सकता है”.
G-20 देशों ने भारत द्वारा एक Global Digital Public Infrastructure Repository (GDPIR) स्थापित करने की योजना का स्वागत किया, जो DPI का एक वर्चुअल रिपॉजिटरी होगा,जो स्वेच्छा से G-20 सदस्य देश साझा करेंगे.G-20 ने भारतीय प्रेसीडेंसी की तरफ से रखे गए One Future Alliance (OFA) के प्रस्ताव का भी संज्ञान लिया है.