नई दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे पीएम ऋषि सुनक ने कहा, ‘मुझे अपनी हिंदू विरासत पर गर्व है’ अक्षरधाम मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री सुनक ने पूरे मंदिर प्रांगण का दौरा किया, इनमें कई हिंदू मंदिर, उद्यान और संग्रहालय शामिल हैं. G20 शिखर सम्मेलन के लिए आधिकारिक यात्रा पर राजधानी दिल्ली आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया. प्रधानमंत्री सुनक का मंदिर में पुजारियों और स्वयंसेवकों के एक समूह ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने परिसर का दौरा किया. पीएम सुनक भारत का दौरा करने वाले भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं.
पीएम सुनक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की, मुझे अपनी हिंदू विरासत पर गर्व है,”मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं. और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ और मंदिरो का दौरा करना मेरे लिए सम्मान की बात है” इस दौरान उन्होंने एक प्रार्थना समारोह में भी हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी हिंदू विरासत पर गर्व है